आंदोलन से हज़ारों की संख्या में लोग प्रभावित
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (AADOCM) अमलो परियोजना में लोकल सेल ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा पिछले 10 दिनों से हड़ताल जारी है।
जारी हड़ताल को लेकर अमलो चेक़ पोस्ट के समीप ट्रक मालिकों और लदाई मजदूरों ने एक साथ खिचड़ी खाया और आंदोलन की सफलता के लिए रणनीति तैयार किया।
जानकारी के अनुसार हड़ताल का कारण ट्रक भाड़ा में बृद्धि करना बताया जाता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन साव का कहना है कि जब डीजल का रेट ₹63 प्रति लीटर था, उस वक्त जो भाड़ा दिया जा रहा था वही भाड़ा आज ₹94 प्रति लीटर डीजल होने पर दिया जा रहा है।
इसके कारण ट्रक मालिकों को काफी घाटा उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में डीजल, टायर, पार्ट्स पुर्जे की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। चालक -उपचालक के वेतन में काफी वृद्धि हो चुकी है। लेकिन ट्रक का भाड़ा नहीं बढ़ाया गया है। इसलिए ट्रक ओनर एसोसिएशन ने बेमियादी हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
10वे दिन भी कोई सकारात्मक पहल प्रबंधन और डीओ होल्डर की ओर से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जबतक मांगे नहीं मान ली जाती है। तब तक एसोसीएशन के ट्रको में लोकल सेल में कोयला लादना शुरू नहीं हो सकेगा।
502 total views, 1 views today