विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्वांग वन बी के ट्रक मालिक द्वारा ट्रको से डीजल चोरी करते डीजल चोर को रंगे हांथ पकड़ने में सफलता हांथ लगी। चोर के पास से चोरी का 20 लीटर डीजल एवं एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के हद में स्वांग वन बी में खड़े बारह चक्का गाड़ी से बीते 2 अप्रैल की रात्रि लगभग 12:30 बजे तीन चोर डीजल चोरी कर रहे थे। इस दौरान रात्रि में अपने ट्रक की निगरानी के लिए उठे मृत्युंजय कुमार सिंह ने देखा की तीन चोर उनके खड़ी बारह चक्का गाड़ी से डीजल निकाल रहे हैं।
तुरंत इसकी सूचना उन्होंने गोमियां थाना प्रभारी को दी। सूचना के बाद उक्त स्थल पर तत्काल गश्ती दल पहुंच गई। उन तीन में से दो चोर भागने में सफल रहे और एक चोर को खदेड़ कर पकड़ा जा सका। गश्ती दल द्वारा पूछे जाने पर उक्त युवक ने अपना नाम और पता बताया। उसके निशानदेही पर तीन अन्य युवक को पकड़ा गया।
पुलिस ने उनसे बीस लीटर डीजल एक खाली गैलन एवं एक हीरो आई स्मार्ट गाड़ी क्रमांक जेएच09Z/3073 को बरामद किया गया।
इस संबंध में भुक्तभोगी मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया इससे पहले भी कई बार उनके ट्रक से डीजल चोरी हो चुका है।
इसलिए वे रात्रि में अपनी गाड़ी की निगरानी कर रहे थे। आज ये चोर पकड़े गए। इस संबंध में गोमियां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पकड़े गए चोरों को मेडिकल चेकअप कराकर तेनुघाट उपकारा भेज दिया।
528 total views, 1 views today