पियूष पांडेय/बड़बील (ओड़िशा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा खनन क्षेत्र में दिन-ब-दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पहले भी सड़क की खराब हालत के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई वाहन सवार व् राहगीरों की जान जा चुकी है। इसे देखते हुए सरकार ने खनन क्षेत्रों में फोरलेन सड़कें बनाई हैं।
जानकारी के अनुसार ओड़िशा सरकार दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्राइवेट कम्पनियों से सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। विडम्बना यह है कि नशे में वाहन चलाने वालों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ने के साथ ही कई राहगीरों की जान भी जाती रही है।
ऐसी ही एक दुर्लभ घटना जोड़ा ब्लॉक भद्रासाही पंचायत के टोटों एयरपोर्ट के पास 3 अगस्त को देखने को मिली है। जहां लौह अयस्क लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक BR 01GG/ 7370 ने तेज गति से सड़क पर चलते सड़क के किनारे खड़े दूसरे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। इस हादसे में उक्त ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद आसपास के रहिवासी मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घायल ट्रक चालक को बड़बिल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। खबर मिलते ही बड़बिल पुलिस मौके पर पहुंची तथा उक्त ट्रक को जब्त कर आगे की जांच में जुट गयी है।
165 total views, 1 views today