एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। केंद्र सरकार द्वारा हीट एंड रन मामले में 10 लाख रूपये जुर्माना एवं 7 साल की सजा देने के सख्त कानून के खिलाफ एक जनवरी को ट्रक चालकों ने देश भर में आंदोलन किया। वहीं समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के राजधानी चौक एवं अस्पताल चौक पर ट्रक चालकों ने ट्रक लगाकर नेशनल हाईवे जाम कर उक्त कानून वापस लेने की मांग की।
जानकारी के अनुसार चालकों के आंदोलन को इनौस जिलाध्यक्ष आसिफ होदा, भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य व् ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने समर्थन देते हुए कहा कि यह जल्दबाजी में बनाया गया कानून है। इसमें ट्रक चालकों एवं चालकों के संगठन से राय नहीं लिया गया, जो खेदजनक है।
वक्ताओं ने कहा कि 8 से 10 हजार रूपये महीना कमाने वाले चालकों से 10 लाख रुपये जुर्माना लेना एवं 7 साल सजा देना अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ चालकों के आंदोलन के साथ भाकपा माले खड़ी है। माले नेताओं ने केंद्र सरकार से इस कानून से सख्त प्रावधान वापस लेने की मांग की है।
80 total views, 1 views today