प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह थाना (Jaridih police station) के हद में 6 मई को बहादुरपुर के समीप कार क्रमांक-JH09AS/9711 और ट्रक क्रमांक-JH09Y/7849 में जोरदार टक्कर हो गया। घटना में कार चालक बुरी तरह फंसकर घायल हो गया, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
बताते चले कि कार चालक सह बोकारो निवासी राजेश सिंह बोकारो से पेटरवार अपने परिचित राजू सहाय से मिलने जा रहे थे। इसी क्रम में पेटरवार की ओर से आ रही उक्त ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार चालक सिंह स्टेरिंग में ही फंस गए। ग्रामीणों की मदद से कार चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। मौके पर जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार दलबल के साथ पहुंचकर ट्रक और कार को अपने कब्जे में ले लिया। वही ट्रक चालक कार को ठोकर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
541 total views, 1 views today