ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट ओपी क्षेत्र के उलगड्डा के जंगल में 25 मार्च के अहले सुबह आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो के नेतृत्व में अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ जोरदार हमला बोला गया।
जानकारी के अनुसार इस दौरान एक कोयला लदा अवैध ट्रक (ट्रक क्रमांक-NL01N/2871) पकड़ा गया, जबकि चार अन्य ट्रक मौके से भागने में सफल रहे। बताते चले की उक्त क्षेत्र में अवैध कोयले कि अवैध कारोबार चलने की बराबर मिल रही थी। इसमें गोमिया के पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने प्रशासनिक मिली भगत का आरोप लगाया। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण यह अवैध धंधा तेजी से फल फूल रहा है।
उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा, जिससे इस कार्रवाई में प्रशासन की संलिप्तता नजर आती है। उन्होंने कहा कि दिन के उजाले में भी खुलेआम कोयले की तस्करी की जाती है। जबकि प्रशासन मुक दर्शक बनकर बैठा हुआ है।
उन्होंने वर्तमान राज्य के हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार अवैध कोयले के कारोबार में लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। इस दौरान डॉ महतो ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार रुकना चाहिए।
वाहन के मालिक एवं अवैध कोयला के कारोबार करने वाले पर कड़ी कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए। मौके पर बिलंब से पहुंची तेनुघाट पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों और आजसू कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से इस अवैध कारोबार को रोकने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाते हैं उनके उपर कार्रवाई की जाएगी।
86 total views, 2 views today