एस.पी.सक्सेना/मधुबनी (बिहार)। बिहार राज्य (Bihar state) में हर दिन एक न एक नाबालिक युवती हैवानों का शिकार होती रही है।
मनचलों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे कहीं भी किसी अबला को अपना शिकार बना ले कोई आश्चर्य नहीं दिखता। इस प्रकार की घटना के बाद दो चार दिन सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों तथा मीडिया द्वारा आवाज उठाने के बाद पुन: सबकुछ अपने पुराने ढर्रे पर चलने लगता है।
शासन थोड़ी हलचल के बाद आरोपित पक्ष के राजनीतिक दबाब के कारण मामले को ठंढे बस्ते में डालकर अगले घटना के इंतजार में एकबार फिर से सजग दिखाने के लब्बो लुवाब में तैनात दिखती है।
इसी कड़ी में बिहार के मधुबनी जिला में एक युवती को अपने ही गांव के कुछ मनचलों से काफ़ी परेशान होकर स्थानीय पुलिस थानों में जाकर शरण लेना पड़ा। युवती ने मनचलों के खिलाफ पुलिस से शिकायत किया है।
घटना मधुबनी जिला के हद में हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव की है जहां, स्थानीय एक मंदिर से पूजा कर लौट रही तीन छात्राओं के साथ छेड़खानी व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है।
इसे लेकर तीनों पीड़ित छात्राओं ने हरलाखी थाना पहुंचकर मनचलों के खिलाफ शिकायत किया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित छात्राओं के अनुसार बीते 2 अगस्त को दूसरी सोमवारी पर घर से कल्याणेश्वर स्थान पूजा करने गई थी। जहां बगल के गांव के कुछ मनचलों ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दिया। मनचलों के डर से लड़कियां मंदिर में जल्दी-जल्दी पूजा कर टेम्पू पकड़कर घर की ओर निकल गए।
जहां रास्ते में करुणा चौक पर करुणा गांव के ही मो. इलियास कबाड़ी का पुत्र असरफ कबाड़ी व फेकन धुनिया का पुत्र वसिम धुनिया ने घेर कर जबरन छेड़खानी व मारपीट किया। पीड़ित युवतियों के अनुसार उनका कपड़ा भी फार दिया गया और गले में जो जेवरात व आभूषण पहने थे, उसे भी छीन लिया गया।
इसके बाद किसी तरह जान बचाकर सभी हरलाखी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने के बाद घर जाकर परिजन को घटना की सारी बात बताई। युवतियों के अनुसार उसके पिता घर पर नहीं थे, इसलिए उन्हें घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है, क्योंकि वो लोग उसके साथ कुछ भी कर सकते है।
पीड़ित छात्राओं ने यह भी बताया कि जब वे कोचिंग पढ़ने जाते हैं तो कई दिनों से रास्ते में मनचलों द्वारा उनके साथ छेड़खानी किया जाता है। साथ ही छात्राओं ने मनचलों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है। पीड़ितों ने पुलिस से न्याय व सुरक्षा की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस संबंध में स्थानीय समाजसेवी दीपशिखा सिंह, बिट्टू कुमारी मिश्रा, गुड़िया साह व जाप नेत्री प्रिया राज समेत सामाजिक संगठनों द्वारा मामले में पुलिस पर दबाब बनाना शुरू कर दिया गया है। समाजसेवियों ने कहा कि बेटियों को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी होनी चाहिए।
कहा गया कि ऐसे समाज में घिनौने काम करने वालो पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
270 total views, 1 views today