चुनाव में 24 घंटे बिजली कैसे मिलने लगती है?
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। गंभीर बिजली संकट के खिलाफ समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर वासी आंदोलन करेंगे। उक्त आशय की जानकारी भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 5 सितंबर को दी।
उन्होंने कहा कि ताजपुर में बिजली विभाग की मनमानी चरम पर है। बिजली मिलना तो दूर बिजली का दर्शन होना भी मुश्किल बना रहता है। उन्होंने कहा कि बार- बार आवेदन देने, अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
माले नेता ने कहा कि विभाग से पूछने पर उपर से कम विधुत आपूर्ति का हवाला दिया जाता है। माले नेता ने कहा कि उपर से आपूर्ति रहने के बाबजूद जर्जर तार, पोल, एवी स्वीच, हैंडिल, बुश, अर्थिंग आदि की गड़बड़ी के कारण उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पाती है। बिजली विभाग के जेई अपने वरीय अधिकारियों से न तो पत्राचार करते हैं और न ही ठेकेदार से काम करवा पा रहे हैं।
माले नेता ने कहा कि परेशान ताजपुर वासी विधुत संकट के खिलाफ जल्द ही आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी
एक अन्य जानकारी के अनुसार ताजपुर के 3-4 नेट संचालक को आरपीएफ ने टिकट फर्जीवाड़ा में हिरासत में लिया है। दुकान को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बड़ा फर्जीवाड़ा का मामला है। आरोपी दो-तीन साल में ही करोड़ोंं का मालिक बन बैठा है।
133 total views, 1 views today