तोड़फोड़, आगजनी व् रोड़ेबाजी में बस एवं पुलिस वैन के शीशे टूटे
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला भीम आर्मी के संरक्षक राकेश पासवान की बीते 13 अप्रैल को हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद आक्रोशित समर्थकों ने 14 अप्रैल को जिला के हद में लालगंज में भारी उपद्रव मचाया।
जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने लालगंज के तिनपुलवा चौक के निकट एक गुमटी को भी आग के हवाले कर दिया। लालगंज थाने में भी तोड़फोड़ करने की कोशिश की गयी। बस के शीशे फोड़ दिए गए।हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दो चक्र हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद उपद्रवी भाग खड़े हुए।
घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को चौक-चौराहे पर तैनात किया गया है। वैशाली डीएम व एसपी स्वयं लालगंज में कैम्प कर रहे हैं। थाना के अंदर और बाहर भी भीड़ द्वारा तोड़फोड़ करने का प्रयास किया गया। इस दौरान तीन पुलिस वैन को भी क्षतिग्रस्त करने की खबर है।
बताया जाता है कि उपद्रवियों द्वारा लालगंज के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की निजी स्कोर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद पोखर में फेंक दिया गया, जिसे बाहर निकाला गया।पूरे लालगंज में दर्जनों जगहों पर तोड़फोड़ और रोड़ेबाजी हुई है। हालांकि अभी हालात सामान्य है।भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इसके पहले कई घंटे तक लालगंज शहर उपद्रवियों के कब्जे में रहा। उपद्रवियों ने जमकर शहर में उत्पात मचाया। जिन दुकान और जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे उनके सीसीटीवी कैमरे के साथ तोड़फोड़ की गई।
इस विषय में स्थानीय रहिवासी अनिल कुमार शुक्ला का कहना है कि भारी मात्रा में उपद्रवी पहुंचे थे और थाना को भी जलाने का प्रयास किया। हम लोग भाग कर घर चले गए। सभी उपद्रवी लाठी- डंडा लिए हंगामा मचा रहे थे। सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया।
मौके पर मौजूद वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने कहा कि भीम आर्मी जिलाध्यक्ष राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या हुई थी। जिसके बाद सड़क जाम और उपद्रव किया गया। उन्होंने बताया कि भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है। पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।
मालूम हो कि भीम आर्मी नेता की हत्या कर दी गई थी। रात्रि करीब 1 बजे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को लालगंज उनके पैतृक गांव ले जाया गया था। शव यात्रा आज निकाली गयी थी। जिसका परिणाम विभत्स रुप में सामने आया।
सीएम का पुलिस प्रशासन पर नही रहा नियंत्रण-केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पुलिस प्रशासन पर पकड़ समाप्त हो चुका है।
दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव राकेश पासवान के शव यात्रा में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी शामिल हुए। वे लालगंज के जहानाबाद बसंता घाट पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। उन्होंने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद है। उन्होंने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने सारण सहित अन्य बैंक लूट और हत्या की घटना का हवाला देते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार जब से पार्टी बदलकर राजद के साथ गए हैं तब से उनकी प्रशासन पर से पकड़ समाप्त हो गई है।
उन्होंने कहा कि यह असहाय मुख्यमंत्री माने गये हैं। इसीलिए लगता है कि लॉ एंड ऑर्डर में सुधार नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री पारस ने रामनवमी में हुए दंगे को इंगित करते हुए सरकार को अक्षम बताया। उन्होने कहा कि मैंने केंद्र सरकार से मांग किया है कि इस मामले की जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराई जाए। वैशाली एसपी ने कहा लालगंज में स्थिति सामान्य है।
घटना के उदभेदन के लिए एसआइटी गठित-एसपी
वैशाली एसपी रविरंजन ने कहा कि घटना के उद्भेदन के लिये सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा। दोषियों को गिरफ़्तार किया जायेगा। एसपी ने कहा कि लालगंज में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी मुख्य जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है।
बिहार में राष्ट्रपति शासन की करते रहे हैं मांग-चिराग पासवान
भीम आर्मी नेता की हत्या तथा उसके बाद लालगंज की घटना की जानकारी मिलते ही सांसद चिराग पासवान ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि बिहार जल रहा है और नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के सपने को साकार करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि वे बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते आ रहे हैं।
218 total views, 1 views today