विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में साड़म पश्चिमी पंचायत रहिवासी स्वर्गीय विशेश्वर पासवान की पत्नी मसोमात झानी देवी का राज्य विधवा पेंशन बंद हो चुका है।
जिससे विधवा को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। माले प्रखंड सचिव ने इस संबंध में बोकारो उपायुक्त (Bokaro Deputy Commissioner) को पत्र प्रेषित कर पेंशन चालू कराने की मांग की है।
इस संबंध में भाकपा माले गोमियां प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बोकारो उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर जानकारी देते हुए कहा बीते साल 3 सितंबर 2020 से उक्त महिला का विधवा पेंशन बंद कर दिया गया है। पेंशन बंद हुए 1 वर्ष हो चुका है।
पेंशन बंद होने से उसके समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उक्त महिला की स्थिति काफी दयनीय है। उसके दो छोटे बच्चे हैं। वह किसी तरह दिहाड़ी मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में विधवा महिला का पेंशन बंद हो जाना किसी श्राप से कम नहीं।
माले नेता यादव ने कहा कि गोमियां प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों के संवेदनहीनता के कारण उक्त महिला दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो रही है। उक्त महिला कई बार प्रखंड कार्यालय का भी चक्कर काट चुकी है, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं किया गया।
यही कारण है कि प्रखंड सचिव ने बोकारो उपायुक्त को पत्र के माध्यम से झानी देवी का पेंशन भेजने का आग्रह किया है। ताकि वह अपना जीवन गुजर बसर अच्छे तरीके से कर सके।
264 total views, 1 views today