बड़े हादसे के इंतजार में ट्रॉम्बे ट्रैफिक पुलिस!

शिकायतों को नजर अंदाज करती हैं ईडेकर मैडम

विशेष संवाददाता/मुंबई। ट्रॉम्बे ट्रैफिक पुलिस की लापरवाहियों का खामियाजा मुकुंद नगर और शिवशक्ति नगर (प्रेम नगर) के अलावा आस पास के नागरिकों को भुक्तना पड़ रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि ट्रॉम्बे ट्रैफिक पुलिस किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। चूंकि साई अर्पण को -ऑप हाउसिंग सोसायटी से मुकुंद नगर तक जाने वाले रास्ते पर साल के 12 माह अवैध पार्किंग रहती है।

इस संबंध में दैनिक दबंग दुनिया के संवाददाता ने ट्रॉम्बे ट्रैफिक पुलिस के सीनियर ईडेकर मैडम (Senior Edekar Madam of Trombay Traffic Police) से कई बार बात की, साथ ही उस मार्ग पर खड़ी वाहनों का फोटो भी भेजा लेकिन परिणाम शून्य है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस मार्ग पर अवैध रूप से खड़ी होने वाली वाहनों से विभाग को मोटी रकम दी जाती है, यही कारण है कि इन वाहनों पर कार्रवाई नहीं होती।

मिली जानकारी के अनुसार अवैध पार्किंग के कारण घनी आबादी वाले वाशीनाका स्थित मुकुंद नगर के नागरिकों पर खतरों के बादल मंडरा रहे हैं। बता दें कि जब से ट्रॉम्बे रेलवे यार्ड को सीमेंट का गोदाम बना है, उसके बाद से भारी वाहनों का परिचालन बढ़ गया है। क्योंकि इसी रास्ते से स्थानीय स्कूलों के बच्चे अपने परिजनों के साथ पैदल स्कूल आते जाते हैं। इसके अलावा मुकुंद नगर से चेंबूर कैंप आदि स्कूलों के छात्र स्कूल बसों में जाते हैं।

यानि सुबह होते ही एक तरफ स्कूली बच्चों के अलावा यहां के नागरिकों का आना जाना शुरू होता है, वहीं दूसरी तरफ सीमेंट के गोदाम से बड़ी बड़ी ट्रकों (भरी वाहनों) की आवा जाहि शुरू हो जाती है। जो कि खतरों से भरा होता है, ट्रक चालक अधिक फेरी लगाने के चक्कर में तेज गति से वाहनों को चलाते हैं, जो कि खतरों का संकेत है। ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रॉम्बे ट्रैफिक पुलिस किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। यानि बड़ा हादसा होने के बाद इस मार्ग पर अवैध रूप से कड़ी वाहनों पर कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि यह इलाका वाशीनाका और मुकुंद नगर के बीच में स्थित है। साई अर्पण सोसायटी से मुकुंद नगर आने -जाने का एक मात्र यही रास्ता है। इस रस्ते पर दोनों तरफ अवैध पार्किंग होने के कारण सीमेंट ले जाने वाली (बड़ी) भारी वाहनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि इस परिसर के लोग जान हथेली पर लेकर निकलते हैं।

बताया जाता है कि शहर के किसी भी हिस्से से मुकुंद नगर या ट्रॉम्बे यार्ड आने जाने के लिए एक मात्र यही रास्ता है। जो कि अवैध पार्किंगों से पता हुआ है। स्थानीय नागरिकों का कहने है कि ट्रॉम्बे ट्रैफिक पुलिस की लापरवाहियों के कारण इस रोड पर बड़ी छोटी वाहन खड़ी रहती हैं। जबकि सूत्र बताते हैं कि इस मार्ग से ट्रॉम्बे ट्रैफिक पुलिस को अच्छी खासी आमदनी होती है। ऐसे में इन वाहनों को कौन हटाएगा ?

 321 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *