स्पेशल ड्राइव में स्टंटबाजों की निकाली हवा
मुश्ताक खान/ मुंबई। गुरूवार को ट्रांबे ट्रैफिक पुलिस (Trombay traffic police) ने स्पेशल ड्राइव में अलग-अलग स्थानों से कुल 533 मामले पकड़े। इनमें हेल्मेट, फेस मास्क, ड्राइविंग लाईसेंस, ट्रिपल लोड, इंश्योरेंस और वाहनों के दस्तावेज आदि का समावेश है।
इसके अलावा पुलिस ने स्टंटबाजों की हवा निकाल दी। बताया जाता है कि सुनियोजित योजना के तहत ट्रांबे ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुनील रसाल के नेतृत्व में इस ड्राइव को अंजाम दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रांबे ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुनील रसाल ने इस ड्राइव को अंजाम देने के लिए चार टीमों का गठन किया। इनमें एपीआई कोंडी बाप्पू गायकवाड, पीएसआई अशोक चव्हाण व अविनाश कदम के अलावा विजय धोधरे, दर्शना पाटील, मीरा मोरे और संजय माने आदि को जोड़ा गया। इस टीम का नेतृत्व खुद रसाल कर रहे थे।
उन्होंने ट्रांबे ट्रैफिक पुलिस की हद में आने वाले पांजरापोल जंक्शन, आशीष जंक्शन, देवनार जंक्शन और नवी मुंबई को जोड़ने वाले गोवंडी जंक्शन पर तैनात कर दिया। इसके बाद वे खुद सादे लिबास में कहीं ऑटो रिक्शा से तो कहीं मोटर सायकल से इन जंक्शनों की निगरानी करते रहे।
हलांकि इस बीच वरिष्ठ अधिकारी रसाल अपने मातहत अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में थे। वरिष्ठ अधिकारी रसाल ने बताया कि सुबह साढ़े 9 से 12 बजे तक चले इस ड्राईव में कुल 533 मामले पकड़े गए। इनमें अधिकांश मामले दोपहिया चालकों की है। उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में अब लोग जागरूक होते जा रहे हैं।
गौरतलब है कि करीब दो माह पूर्व वरिष्ठ अधिकारी रसाल द्वारा गुलाबी ड्राइव चलाया था। उक्त योजना में पुलिस ने तीन रंगों का फूल रखा था। हेल्मेट पहन कर मोटरसायकल चलाने वालों को गुलाब फुल, बिना हेल्मेट वालों को गेंदा फूल और स्टंटबाजों को डेहलिया फूल दिया। इस बार रसाल ने बिना हेल्मेट और स्टंटबाजों को चेतावनी भी दी थी। रसाल ने बताया कि गुलाब ड्राईव का भी लोगों पर असर हुआ है।
399 total views, 1 views today