मांगो को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता सफल, लेकिन मजदूरों मे रोष

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आउटसोर्सिंग कंपनी एनईपीएल के मजदूरों द्वारा बीते 11 मई की संध्या मांगों को लेकर किए गए आंदोलन तथा कार्य ठप्प करने को लेकर परियोजना पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में 12 मई को सम्पन्न त्रिपक्षीय वार्ता सफल रहा, जबकि आउटसोर्स मजदूरों मे रोष देखा गया।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में पीओ विनोद कुमार की अध्यक्षता में मजदूरों की मांगो को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता की गयी। वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ विनोद कुमार व सहायक प्रबंधक कार्मिक सुर्य प्रताप सिंह, आउटसोर्सिंग इंचार्ज अंजनी सिंह, मजदूरों की ओर से रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, झाकोमयू केंद्रीय उपाध्यक्ष जयनारायण महतो, झामुमो पुर्व बोकारो जिलाध्यक्ष हिरालाल मांझी तथा प्रशासन की ओर से बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव, कथारा ओपी प्रभारी सहित दर्जनों कामगार शामिल हुए।

वहीं वार्ता में आउटसोर्सिंग कंपनी एनईपीएल के सुनील जैन, महाप्रबंधक बापी रॉय, स्थानीय प्रबंधक दिपक पांडेय, साइड इंचार्ज प्रिंस राज आदि शामिल थे। संपन्न वार्ता में मजदूर प्रतिनिधियों द्वारा मजदूरों को वेतन बढ़ोतरी के अलावा खदान क्षेत्रों में कार्य के दौरान मजदूरों को अवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने, रेस्ट शेल्टर, शुद्ध पेयजल सुविधा मुहैया कराने व पहचान पत्र निर्गत करने की मांग की गई।

पीओ द्वारा मांगो को लेकर सुरक्षा संबंधी उपाय करने को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी को कड़े निर्देश दिए गए। वही जरुरी सुविधाओं की पूर्ति परियोजना स्तर पर कराने का आश्वासन दिया गया। वहीं आउटसोर्सिंग कंपनी की सहमति के बाद जून माह से वेतन बढ़ोतरी करने की बात कही गई। जिस पर तीनो पक्षों ने सहमति जताई। इसके बाद वार्ता को सफल मानते हुए यूनियन प्रतिनिधियों तथा आउटसोर्सिंग कंपनी को सहायक कार्मिक प्रबंधक द्वारा साधूवाद दिया गया।

वार्ता के पश्चात मिली सूचना के अनुसार कई मजदूरों मे रोष देखा गया। जिसे लेकर उपस्थित मजदूर प्रतिनिधियों द्वारा समझा बुझा कर शांत करवाया गया।

मौके जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, एनईपीएल कंपनी के प्रबंधक सुनील जैन, सौरभ चौहान, सुपरवाइजर प्रिंस राज, सीसीएल के सुपरवाइजर अंजनी कुमार सिंह, खुली खदान के खान प्रबंधक एसके यादव, सूर्य प्रताप सिंह, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव, झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष जयनारायण महतो, झामुमो बोकारो पूर्व जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, क्षेत्रीय सचिव इकबाल हुसैन, रैयत विस्थापित मोर्चा के जारंगडीह शाखा अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, राजू परवेज, शाने रजा, संजय यादव, राजा बाबू, पवन ठाकुर, फुरकान आदि उपस्थित थे।

 36 total views,  36 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *