एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में सीसीएल, डीवीसी, सरकारी व गैर सरकारी संस्थान, स्कूल, कॉलेज, मार्केट, विभिन्न कार्यालयो आदि जगहो में आन-बान और शान से झंडातोलन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने युवा व्यवसाई संघ फुसरो, पांच नंबर ढोरी स्थित राकोमयू कार्यालय, युवा कांग्रेस के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित कार्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर ढोरी आदि जगहों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मौके पर वयोवृद्ध कांग्रेसी गिरिजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, आर उनेश, मो. इलियास हुसैन, मंजूर हुसैन, राकेश मालाकार, राकेश शर्मा, पिंटू सिंह आदि उपस्थित थे।
गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने अपने फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय, सीसीएल सीकेएस ढोरी क्षेत्रीय कार्यालय और मूर्ति मेमोरियल स्कूल करगली बाजार आदि जगहों में झंडोत्तोलन किया।
मौके पर भामसं नेता रविंद्र कुमार मिश्रा, अर्चना सिंह, टुनटुन तिवारी, भाई प्रमोद सिंह, रामकिंकर पांडेय, दिनेश सिंह, विनय कुमार सिंह, कुलदीप नोनिया,भुनेश्वर यादव आदि उपस्थिति थे। करगली बाजार स्थित नेताजी सुभाष सेवा संघ के प्रधान कार्यालय में संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया।
बीएण्डके महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम एम के राव, ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम एम के अग्रवाल, कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन में ढोरी जीएम एम के अग्रवाल की पत्नी अर्चना अग्रवाल, संत मैरी हाई स्कुल जवाहरनगर और बालिका उच्च विद्यालय सुभाषनगर में महेन्द्र विश्कर्मा, आदि।
आदर्श मध्य उच्च विधालय सेंट्रल कॉलोनी में भाजपा महिला मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष गिरजा देवी, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल फुसरो में निर्देशिका सुषमा सिंह और सचिव महारूद्र नारायण सिंह आदि ने झंडोत्तोलन किया।
220 total views, 2 views today