एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल के सीसीएल, डीवीसी (CCL, DVC), सरकारी व गैर सरकारी संस्थान, स्कूल, कॉलेज, मार्केट, विभिन्न कार्यालयों आदि जगहो में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को झंडोत्तोलन कोरोना गाइडलाईन का ध्यान रखते हुए शारारिक दूरी बनाकर किया गया।
स्वतंत्रता-दिवस के अवसर पर बेरमो विद्यायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने युवा व्यवसाई संघ फुसरो कार्यालय, पांच नंबर ढोरी स्थित राकोमसं कार्यालय, युवा कांग्रेस के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित कार्यालय, अनपति देवी सरस्वती विद्या मंदिर फुसरो आदि जगहों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। मौके पर अमित कुमार सिंह ,गिरिजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, आर उनेश, राकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने फुसरो स्थित अपने आवासीय कार्यालय, सीसीएल सीकेएस ढोरी क्षेत्रीय कार्यालय आदि जगहों में झंडोत्तोलन किया। मौके पर रविंद्र कुमार मिश्रा, विनय कुमार सिंह, कुलदीप नोनिया, भुनेश्वर यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
करगली बाजार स्थित नेताजी सुभाष सेवा संघ के प्रधान कार्यालय में संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम एम कोटेश्वर राव, ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम एम के अग्रवाल, कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम एम के पंजाबी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
यहां अधिकारी सतीश कुमार, मो.सर्फूद्दीन, सुमन कुमार, डॉ एनएन राम, गुरु प्रसाद मंडल, चंदन कुमार, ट्रेड युनियन नेता बालेश्वर गोप, शमशुल हक आदि उपस्थित थे।
कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन में ढोरी जीएम एम के अग्रवाल की पत्नी अर्चना अग्रवाल, संत मैरी हाई स्कुल जवाहरनगर और बालिका उच्च विद्यालय सुभाषनगर में श्रमिक नेता महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, राकोमयू कार्यालय में राजेश कुमार सिंह, झामुमो उलगुलान कार्यालय में बेनीलाल महतो और नरेश महतो, गुलाब सिंह सरस्वती शिशु मंदिर कारो में प्रताप सिंह, बैदकारो पूर्वी पंचायत भवन में मुखिया ललन सिंह, रामदास सिंह आदर्श मध्य उच्च विधालय सेंट्रल कॉलोनी में जिलाध्यक्ष गिरजा देवी ने झंडोत्तोलन किया।
न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल फुसरो में निर्देशिका सुषमा सिंह और सचिव महारूद्र नारायण सिंह ने झंडोत्तोलन किया। सीटू बीएंडके एरिया कमिटी द्वारा सन्डे बाजार, चार नंबर रथ मन्दिर एवं टीना घौड़ा में केंद्रीय सदस्य पंकज कुमार महतो ने झंडोत्तोलन किया।
171 total views, 1 views today