एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र में जगह जगह शान से राष्ट्र ध्वज तिरंगा झंडा फहराया गया।
इस अवसर पर जीएम ऑफिस में जीएम, कथारा ओपी में ओपी प्रभारी, कथारा कोलियरी तथा वाशरी में पीओ, राकोमयू यूनियन कार्यालय में सीसीएल संगठन सचिव, बोड़िया उत्तरी, दक्षिणी तथा कथारा पंचायत सचिवालय में मुखिया ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।
जानकारी के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा एवं स्वांग में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गयी।
महाप्रबंधक कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने सीसीएल के सीएमडी का संदेश को पढ़ा। यहां मुख्य रूप से क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, क्षेत्रीय अधिकारी योजना एवं परियोजना सतानंद शर्मा, उप प्रबंधक जयंत शाहा, चंदन कुमार, सहायक प्रबंधक सुप्रिया भारती, श्रेया पटनायक, कर्मचारी निरंजन विश्वकर्मा, ट्रेड यूनियन नेता शमशुल हक, अनुप कुमार स्वाईं, कमलेश गुप्ता, इकबाल अहमद आदि उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कथारा ओपी में ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने देश के आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा को सलामी दी। इस अवसर पर यहां कथारा पंचायत की मुखिया पुनम देवी, पंचायत समिति सदस्या दुलारी देवी, वार्ड सदस्या रीता देवी, जमुना देवी, राजेश कुमार पांडेय, ओपी के सहायक अवर निरीक्षक सिद्धनाथ पांडेय, मारुफ खान, किशोर महतो, हरिकेश पटेल आदि उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय के समक्ष परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार साहू, कथारा वाशरी पीओ कार्यालय के समक्ष परियोजना परियोजना उमेश कुमार ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। कथारा चार नंबर स्थित यूनियन कार्यालय में राकोमयू के सीसीएल रीजनल संगठन सचिव वेदब्यास चौबे ने झंडोत्तोलन किया।
इस अवसर पर यहां यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, धनेश्वर यादव, आशीष चक्रवर्ती, मो. इस्लाम अंसारी, सूर्यकान्त त्रिपाठी, बिजय यादव, मो. शमीम, गुप्तेश्वर पांडेय आदि उपस्थित थे। कथारा पंचायत सचिवालय में स्थानीय मुखिया पुनम देवी ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर यहां पंसस दुलारी देवी, वार्ड सदस्य रीता देवी, जमुना देवी, आशा देवी, रोजी लुईस, राजकुमार चौहान, बीरेंद्र पांडेय, मजरुल हक, राजेश कुमार पांडेय, भागीरथ तुरी, पूर्व पंसस संजोती देवी, पूर्व मुखिया मुस्ताक अहमद, सत्येंद्र कुमार, प्रदीप मुंडा, राकेश कुमार, सर्वजीत कुमार पांडेय, हेमंत कुमार आदि उपस्थित थे।
215 total views, 1 views today