एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त से पूर्व 13 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया था। इसे लेकर 13 अगस्त को बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के झिरकी गांव में हर घर तिरंगा बांटा गया। साथ ही भीम आर्मी द्वारा तिरंगा जुलूस निकालकर रहिवासियों को जागरूक किया गया।
जानकारी के अनुसार भीम आर्मी गोमियां प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में भीम आर्मी समर्थक झिरकी रविदास टोला में घर-घर जाकर तिरंगा बांटा गया। साथ ही स्थानीय रहिवासियों से आग्रह किया गया कि इस तिरंगे को अपने घरों के ऊपर जरूर फहराएं, ताकि हमारी राष्ट्रीय आन, बान और शान का प्रतीक तिरंगे की महत्ता आम देशवासियों को पुरी तरह समझ आ सके।
इस अवसर पर भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार के अलावा राजेश्वर रविदास, अशोक रविदास, हरि रविदास, महेश रविदास, मिथिलेश कुमार, प्रदीप रविदास, शंकर कुमार आदि उपस्थित थे।
142 total views, 1 views today