ऑपरेशन सिंदूर देश की रक्षा के लिए निर्णायक पहल है-गीता कोड़ा
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में 21 मई को पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरु और मेघाहातुबुरु शहरों की सड़कों पर देशभक्ति का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला।
पूर्व सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में देशभक्तो ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें सैकड़ों रहिवासियों ने भाग लेकर आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता और प्रतिबद्धता को मजबूत संदेश दिया। यात्रा की अगुवाई करते हुए आमजनों के हाथों में ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित एक विशाल बैनर था, जिस पर लिखा था राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद को हराएगा भारत।
इस बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ-साथ भारतीय सेना और युद्धक विमानों की तस्वीरें भी प्रदर्शित की गईं, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत की आक्रामक नीति को दर्शाता है। इस तिरंगा यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्ग के रहिवासी शामिल हुए। हाथों में लहराते तिरंगे और भारत माता की जय के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
तिरंगा यात्रा किरीबुरु चौक से शुरू होकर मेघाहातुबुरु बाजार होते कई मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। जुलूस का उत्साह देखते ही बनता था। महिलाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिनकी उपस्थिति से यह यात्रा और भी प्रभावशाली बन गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किरीबुरु थाना प्रभारी रोहित कुमार खुद मुस्तैद दिखे। उनके नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल ने यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
तिरंगा यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रमुख चौराहों और संवेदनशील बिंदुओं पर पुलिस बल तैनात रहा। यात्रा के समापन पर पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि देश को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए जो भी प्रयास किए जा रहे हैं, हम उसके साथ हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की रक्षा के लिए एक निर्णायक पहल है। इसमें देश के सभी नागरिक की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने रहिवासियों से अपील की कि वे न केवल सोशल मीडिया पर, बल्कि जमीन पर उतरकर भी देश की सुरक्षा के लिए अपना समर्थन दर्ज करें।
26 total views, 26 views today