पूर्व सांसद, विधायक, जीएम बीएंडके, ढोरी व् दर्जनों गणमान्यों ने फहराया तिरंगा
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो कोयलांचल में काफी हर्ष उल्लास के साथ सादगी और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह पूर्व सांसद, विधायक, जीएम व् दर्जनों गणमान्यों ने तिरंगा फहराया।
गणतंत्र दिवस (Republic day) पर पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय ने आवासीय कार्यालय सहित कई जगह झंडोत्तोलन करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र सरकार (Central government) काफी अच्छा कार्य कर रही है। लोगों को स्वतंत्र संग्राम के शहीदों की कुर्बानी को याद रखना चाहिए। तथा देश हित के लिए कुछ अवश्य कार्य करना चाहिए।
मौके पर मधुसूदन सिंह, सुरेश दुबे, रबींद्र कुमार मिश्रा, जगरनाथ राम, कपिल देव गांधी, भाई प्रमोद सिंह, अर्चना सिंह, सुमित सिंह, दिनेश यादव, मृत्युंजय पांडेय, बिवेश सिंह, रोहित मित्तल, अनिल गुप्ता, रमेश स्वर्णकार, सुमित सिंह, वैभव चौरसिया, मोहम्मद जलालुद्दीन, मोहम्मद असगर खान, वशिष्ठ नारायण सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने यूथ कांग्रेस कार्यालय, राकोमसं कार्यालय ढोरी आदि कई जगह झंडोत्तोलन किया। विधायक सिंह ने पांच नंबर ढोरी स्थित यूनियन ऑफिस में झंडोत्तोलन करने के बाद कहा कि हम सबो को राष्ट्र धर्म का पालन करना चाहिए।
उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार श्रमिको के विरोध में कानून बना रही है। निजीकरण को प्राथमिकता दे रही है। मौके पर गिरिजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, शिवनन्दन चौहान, राजेश्वर सिंह, हरेन्दर सिंह, गणेश मल्लाह, श्रीकांत मिश्रा, साधु बाहरी आदि उपस्थित थे।
बीएंडके जीएम एमके राव ने करगली स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में तिरंगा फहराया, वहीं ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने ढोरी जीएम कार्यालय एवं ढोरी एरिया अकाउंट ऑफिस में झंडोत्तोलन किया।
इस अवसर पर दोनों महाप्रबंधकों ने कहा कि सरकार के साथ मिलकर सीसीएल (CCL) विकास का कार्य कर रही है। मौके पर सुरेश सिंह, एसओपी राजीव कुमार, एसओपी प्रतुल कुमार, मजदूर नेता रविंद्र कुमार मिश्रा सहित दर्जनो अधिकारी, कर्मचारी तथा ट्रेड युनियन नेतागण उपस्थित थे।
युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, सचिव अरविंद कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने भी अपने अपने कार्यालयों पर तिरंगा फहराया।
मौके पर नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह सहित एमडी कलाम, दिलिप गोयल, रोहित मितल, मंजूर हुसेन उर्फ जिया, ईलियास हुसैन, दयानंद बरनवाल, आरएस तिवारी, शंकर गोयल, दिलीप गोयल, पिंटू सिंह, मिथिलेश कुमार, विनोद चौरसिया आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।
झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव सिंह एवं युवा कांग्रेस के बेरमो विधानसभा अध्यक्ष अमित सिंह ने पुराना बिडीओ ऑफिस स्थित कांग्रेस कार्यालय में तिरंगा फहराया। मौके पर उत्तम सिंह, प्रवेज अख्तर, रेहाना खातुन, कृष्णा गुप्ता आदि उपास्थित थे।
संत मैरी हाई स्कुल जवाहर नगर और बालिका उच्च विद्यालय सुभाष नगर में महेन्द्र विश्वकर्मा, राकोमयू कार्यालय में राजेश कुमार सिंह, नेता जी सुभाष सेवा संघ कार्यालय में आसुतोष कुमार सिंह, गुलाब सिंह सरस्वती शिशु मंदिर कारो में प्रताप सिंह आदि ने झंडोत्तोलन किया।
बैदकारो पूर्वी पंचायत भवन में मुखिया ललन सिंह, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने प्रखंड कार्यालय और रामदास सिंह आदर्श मध्य उच्च विधालय सेंट्रल कॉलोनी में प्रमुख गिरजा देवी ने झंडोत्तोलन किया। ढोरी महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने डीएवी पब्लिक स्कूल में झंडोत्तोलन किया।
फुसरो नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। पुराना बीडीओ ऑफ़िस कार्यालय मे ग्रामींण चिकित्सक संघ ने भी तिरंगा फहराया।
मौके पर डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रमोद अगरवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। जबकि न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल फुसरो में महारुद्र नारायण सिंह ने झंडोत्तोलन किया।
348 total views, 1 views today