प्रहरी संवाददाता/मुंबई। कुर्ला पूर्व के गोल्डन प्लाजा (Golden Plaza) को-ऑप हाउसिंग सोसायटी में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया गया। आजादी के 75 वें महापर्व पर सोसायटी (Society) के अध्यक्ष अकबर खान, सचिव नागराज जैन द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के दौरान सोसायटी के सदस्यों ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रिय गान National Anthem) गाते हुए भारत माता की जय, भारत माता की जय के उद्घोष लगाए।
इस अवसर पर कुर्ला पूर्व, एस जी बर्वे मार्ग पर स्थित के गोल्डन प्लाजा को-ऑप हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों के साथ साथ बच्चे भी स्वतंत्रता दिवस के महापर्व में शामिल हुए।
इनमें अध्यक्ष अध्यक्ष अकबर खान, सचिव नागराज जैन के आलावा शांता राम, लहू शंकर लार्ड, युसूफ, तबरेज, रफीक शेख, इरशाद अंसारी, सायरा खान, फरजाना खान, गुलशन आरा और फरीदा के आलावा बड़ी संख्या में सोसायटी के सदस्य मौजूद थे।
199 total views, 1 views today