गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। हर घर तिरंगा व् विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम 14 अगस्त को वैशाली जिला भाजपा कार्यालय हाजीपुर में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग सह विधि मंत्री नितिन नवीन के अलावा लालगंज विधायक संजय सिंह, पातेपुर विधायक, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह के अलावे भाजपा जिला के पदाधिकारीगण कार्यक्रम में शामिल हुए।
आयोजित कार्यक्रम में हाजीपुर नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि देश आज स्वतंत्रता का अमृत काल मना रहा है। प्रतिवर्ष 15 अगस्त को हम देशवासी स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। कहा गया कि किसी भी देश के लिए आजादी की वर्षगांठ खुशी और गर्व का अवसर होता है।
हम भी 15 अगस्त 1947 को आजाद हुए थे। लेकिन, भारत को जो स्वतंत्रता मिली थी, उसके साथ-साथ सौगात में हमें विभाजन रूपी विभीषिका का दंश भी मिला था। नए स्वतंत्र भारतीय राष्ट्र का जन्म विभाजन के हिंसक दर्द के साथ हुआ, जिसने लाखों भारतीयों पर पीड़ा के स्थायी निशान छोड़े।
विधायक संजय सिंह ने कहा कि वर्ष 1947 में विभाजन के कारण मानव जाति के इतिहास में सबसे विनाशकारी विस्थापनों में से एक देखा गया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 की सुबह ट्रेनों, घोड़े, खच्चर और पैदल ही देशवासी अपनी ही मातृभूमि से विस्थापित होकर अलग हुए देश जा रहे थे।
इसी बीच बंटवारे के दौरान भड़के दंगे और हिंसा में लाखों की जान चली गई।इस विभीषिका में बीस लाख देशवासी मारे गए और डेढ़ करोड़ का पलायन हुआ था। यह विभाजन मानव इतिहास में सबसे बड़े विस्थापनों में से एक है, जिससे लाखों परिवारों को अपने पैतृक गांवों एवं शहरों को छोड़ना पड़ा। उन्हें शरणार्थी के रूप में एक नया जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इस अवसर पर उपस्थित नेताओं द्वारा उस त्रासदी को याद कर अपनों की जान गवांने वाले भारतीय को श्रद्धांजलि भी दी गई।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा कार्यक्रम जारी रखा। जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक शामिल हुए।
347 total views, 1 views today