प्रहरी संवाददाता/मुंबई। 24वें कारगिल विजय दिवस पर, भारतीय सशस्त्र बलों की जीत का जश्न मनाने और हमारे शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई के कोलाबा में शहीद स्मारक पर एक पुष्पांजलि समारोह भव्य आयोजन किया गया।
इस समारोह के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल एचके काहलों, एवीएसएम, एसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग महाराष्ट्र गुजरात और गोवा क्षेत्र द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई, इसके बाद वाइस एडमिरल संजय भल्ला, एनएम, सीओएस पश्चिमी नौसेना कमान, रियर एडमिरल एएन प्रमोद, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र और एयर वाइस मार्शल रजत मोहन वीएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग, मुख्यालय मैरीटाइम एयर ऑपरेशंस, दिग्गजों और तीनों सेवाओं के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
जानकारी के अनुसार 24वें कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को लद्दाख के कारगिल-द्रास सेक्टर के क्षेत्र में दुनिया के सबसे दुर्गम इलाके में लड़ी गई लड़ाई की वीरता और वीरता की गाथा के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन भारतीय सशस्त्र बल ने सबसे कठिन इलाके का सामना करते हुए, चरम मौसम की स्थिति से जूझते हुए धैर्य और वीरता के साथ बर्फीली चोटियों की खड़ी ढलानों पर बहादुरी से लड़ाई लड़ी और इस प्रकार दुश्मन के बुरे इरादों को हराया और घुसपैठियों को भारतीय धरती से बाहर फेंक दिया। कारगिल युद्ध – ऑपरेशन विजय लगभग 16,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया था। इस समारोह में तीनों सेनाओं के कई सेवारत कर्मियों और दिग्गजों ने भाग लिया
176 total views, 1 views today