सैकड़ो गरीबो-असहायों के बीच भोजन का वितरण
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली रेस्ट हाउस कॉलोनी में 19 जून को समाजसेवी कुंडल सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उपस्थित गणमान्य जनों ने दिवंगत सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह और समाजसेवी चिकू सिंह ने कहा कि बाबूजी समय के पाबंद थे। उनका कहना था कि समय का सभी को ध्यान रखना चाहिए।
पूजा-पाठ के तत्पश्चात करगली गेट चौक पर आम जनों के बीच गर्मी से बचाव के लिए, कोलड्रिंक, ठंडा पानी एवं शर्बत का वितरण किया गया। इस दौरान बेरमो स्टेशन स्थित प्रेमनगर और करगली वाशरी के समीप सैकड़ो गरीबो-असहायों के बीच भोजन का वितरण किया गया।
मौके पर पुजारी ब्रजेश पांडेय, नंद कुमार पांडेय, राजेंद्र दूबे, निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, विनय सिंह ,अंकिता कुमारी, वीर सिंह, रौनित, जय, ओम, व्यवसायी पिंटू सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
110 total views, 1 views today