ओम बाबू के निधन से पार्टी को हुई बड़ी क्षति-विनय कुमार सिंह
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के सिद्धनाथ चौक पर 16 जनवरी को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जनसंघ काल से जुड़े रहे भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता स्व.ओम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ओम बाबू के निधन से पार्टी को बहुत क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा की दिवंगत ओम बाबू हमारे अभिभावक थे। उनसे बहुत कुछ सिखने का अवसर मिला। उनके बताये मार्ग पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होंगी।
सोनपुर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु की अध्यक्षता एवं निवर्तमान नगर मण्डल अध्यक्ष शशिभूषण कुमार सिंह के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह के अलावा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह, हेम नारायण सिंह, प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी अभय कुमार सिंह, अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह, वरीय भाजपा नेता नरेश सिंह, निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, बिपिन कुमार सिंह, आदि।
सदर दक्षिणी मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा, पश्चिम मण्डल पूर्व अध्यक्ष धनंजय सिंह, शिव बचन सिंह, सुबोध कुमार सिंह, महेश कुमार, राजेश कुमार राज, सत्येंद्र नारायण सिंह, सोनु सिंह, अशोक कुमार सिंह, ज्ञानसागर सिंह, राजकिशोर सिंह, सुधीर कुमार सिंह टुटु, अरुण कुमार सिंह, कृष्णानंद सिंह, विक्रम कुमार रावत, प्रेमनारायण सिंह, राजु कुमार, अधिवक्ता पारसनाथ सिंह, विजय ठाकुर आदि ने उपस्थित होकर दिव्यात्मा को नमन किया।
इस मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। धन्यवाद ज्ञापन ओम बाबू के पुत्र मुकेश कुमार सिंह ने किया।
97 total views, 1 views today