प्रहरी संवाददाता (हाजीपुर)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित गांधी स्मारक पुस्तकालय सभा कक्ष में चर्चित समाजसेवी, समाजशास्त्री और राजनीतिक शास्त्र के विद्वान डॉक्टर ब्रजकुमार पांडेय को हाजीपुर की सामाजिक संस्थाओं की ओर से 12 मई को श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत साहित्यिक संस्था किरण मंडल के अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र राकेश ने डॉक्टर पांडेय के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया। साथ ही डॉ राकेश ने डॉ पांडेय को राजनीतिक शास्त्र का बड़ा विद्वान बताते हुए कहा कि उनकी लिखी 100 से अधिक पुस्तक उनकी अमरत्व की कहानी बता रही है।
उन्होंने कहा कि दिवंगत डॉ पांडेय स्थानीय आर एन कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष रहे हैं। वे मार्क्सवादी विचारधारा के चिंतक भी थे और उन्होंने देश और राज्य की सामाजिक व्यवस्थाओं के आलोक में कई पुस्तक लिखी हैं। उनकी गत 2 मई को 86 वर्ष की उम्र में निधन क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
श्रद्धांजलि सभा में वैशाली के रंग मंच के रंगकर्मी क्षितिज प्रकाश ने अपने गुरु दिवंगत डॉ पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि हाजीपुर के सभी सामाजिक संस्थाओं और सांस्कृतिक संस्थाओं से उनका लगाव था। उनके निधन से हाजीपुर के सांस्कृतिक संस्थाओं को अपूरणीय क्षति हुई है।
श्रद्धांजलि सभा में पुस्तकालय परिवार के सदस्य मोरंजन वर्मा, अनिल लोदीपुरी, अधिवक्ता विनयचंद्र झा, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद सिंह, अधिवक्ता सुमन कुमार सहित वैशाली जिले के सामाजिक कार्यकर्ता और रंगकर्मी प्रोफेसर वीर भूषण, गजेन्द्र कुमार शर्मा, जय प्रकाश, लालन प्रसाद सिंह इत्यादि लेखक और रंगकर्मी सम्मिलित थे।
254 total views, 1 views today