प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश रंजन के नेतृत्व में 29 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में सभी दल के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दिवंगत पूर्व पीएम डॉ सिंह को याद करते हुए अधिवक्ता मुकेश रंजन ने बताया कि डॉ सिंह की आर्थिक नीतियों की वजह से ही देश आज आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर है। साथ ही उनके सरकार द्वारा शुरू किए गए महात्मा गांधी रोजगार योजना के अंतर्गत आज भी ग्रामीण मजदूर लाभान्वित हो रहे हैं।
शिक्षा का अधिकार कानून और सूचना का अधिकार कानून डॉ सिंह की ही देन है, जिसकी वजह से देश की जनता लाभान्वित हो रही है। आधार अधिनियम 2009 और फूड सिक्योरिटी बिल भी उनकी सरकार की देन है, जिस कानून के अंतर्गत आज सरकार गरीबों को मुक्त राशन दे रही है।
178 total views, 4 views today