प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सोनपुर अंचल इकाई ने 2 मार्च को कम्युनिस्ट नेता कॉ शिव कुमार राय को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सच्चे अर्थों में वे गरीबों, मजदूरों व किसानों के परम हितैषी मानवतावादी थे। वक्ताओं ने कहा कि आज पूंजीवाद चरम पर है। वर्ग को वर्ण में बदला जा रहा है। राजनीति को अपने स्वार्थो के लिए उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में कॉ शिव कुमार का जाना समाज एवं कम्युनिस्टों के लिए नुकसानदेह है।
सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के स्थानीय मानपुर ग्राम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा अंचल सचिव डॉ नरेन्द्र राय ने कहा कि कॉ शिव कुमार का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।
उनकी ग्रामीण इलाकों में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में पहचान थी। उन्होंने कहा कि कॉ राय सही मायने में मानवतावादी थे। पूर्व अंचल सचिव ब्रज किशोर शर्मा ने उन्हें शोषितों-पीड़ितों का हितैषी बताया।
श्रद्धांजलि समारोह में रेल यूनियन नेता हरेन्द्र राय, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार राय, शिक्षक नेता सिपाही राय, सामाजिक कार्यकर्ता दयाशंकर राय, पुनीत सिंह, कुमार अरुणेश, मन्टु राय, उमेश शर्मा, राजेश गांधी, उमा राय (राजद) आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
122 total views, 1 views today