प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप क्षेत्र के करगली बाजार स्थित स्वयंसेवी संगठन शिक्षित बेरोजगार महिला समिति संस्था के पूर्व सचिव हेमा यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर 16 जनवरी को श्रद्धांजलि दी गई।
इस उपलक्ष्य में संस्था के संयोजक रोहित यादव उर्फ बाबा ने कहा कि स्वर्गीय हेमा यादव का जीवन काफी संघर्षमय रहा। संगठन को मजबूती दिलाने के लिए अन्य सभी क्षेत्रों के लोगों को जुड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि जल्द हीं संस्था की बैठक (Organization meeting) कर सर्वसम्मति से खाली पदों को भरा जाएगा। यहां प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष लता देवी और संचालन कोषाध्यक्ष रश्मि देवी ने किया।
मौके पर महेंद्र पासवान, सिविल कुजूर, मीना देवी, विनोद उरांव, शिवनंदन पासवान, रश्मि देवी, सेवा पासवान, शिवा बहादुर, रीना देवी, उमा देवी, राज कुमार, गदोरी बाई, शिव कुमारी देवी, फुलमनी देवी आदि उपस्थित थे।
187 total views, 1 views today