स्वर्गीय रामविलास सिंह ने समाज हित में अनुकरणीय कार्य किया-विधायक
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। माई ग्रुप व राम विलास सिंह एडुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक (Founder of Educational Trust) समाजसेवी स्वर्गीय रामविलास सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके परिवार व माई ग्रुप के सदस्यों के द्वारा 26 जुलाई को फुसरो नगर परिषद के बेरमो सीम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वर्गीय राम विलास सिंह के चित्र पर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, पूर्व मंत्री दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह की धर्म पत्नी रानी सिंह, विधायक सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास सिंह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रुचि लेते थे। उन्होंने परिवार के साथ-साथ समाज के हित में अनुकरणीय कार्य किये थे। मौके पर जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन और अंग वस्त्र का वितरण किया गया।
स्व० सिंह के भाई रामचंद्र सिंह ने बताया कि स्व० रामविलास सिंह वर्ष 1963 में बेरमो आकर व्यवसाय शुरू किया था। समाज के अन्य लोगों को भी नौकरी और व्यवसाय में लगाकर समाज में अलग पहचान बनाई थी।
माई ग्रुप के संरक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उनके पिता के द्वारा जिस प्रकार समाज के लिए हमेशा कार्य किया जाता था। उसी प्रकार पूरी माई ग्रुप के द्वारा आगे भी बिहार व झारखंड में हर जरूरतमंदो के लिए कार्य किया जाएगा।
मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश सिंह कछवाहा, बिट्टू सिंह, डॉ राज किशोर सिंह, मुखिया ललन सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, बैजनाथ सिंह, रितेश सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह, कर्ण सिंह राठौर, पत्रकार सिद्धार्थ नारायण पोद्दार व नंदलाल सिंह, समाजसेवी रोहित सिंह, सुमित सिंह, पिंटू सिंह,
नीता सिंह, प्रेमचंद सिंह, भगवान सिंह, सुनील सिंह, संजीव सिंह, कृष्णा सिंह, कारू सिंह, जयोत्सना सिंह, राहुल सिंह, अंकित सिंह, पम्मी सिंह, अनीश सिंह, सुजल सिह, सिया सिंह, शानवी सिंह, शगुन सिंह, शुभ सिंह आदि गणमान्य मौजदू थे।
204 total views, 1 views today