एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राजस्थान में पानी पीने के सवाल पर शिक्षक पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत मामले को लेकर बीते 19 अगस्त की संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में दलित समाज के रहिवासियों ने उपस्थित होकर घटना की घोर निंदा की।
जालौर राजस्थान में दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की जातिवादी सोच वाले शिक्षक द्वारा शिक्षक के घड़े से पानी पीने के कारण पीट पीट कर हत्या कर दी गई।
जिसके विरोध में बीते 19 अगस्त की संध्या अंबेडकर बुद्धा सोसाइटी ऑफ इंडिया, सिस्टर परिवार, समता सैनिक दल, भीम आर्मी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा जीएम ग्राउंड से शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकालकर कथारा कोलियरी के समीप स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के पास श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गई और कैंडल जलाकर एक मिनट का मौन धारण कर सभा की समाप्ति की गई।
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में छोटन राम, बुधभूषण बौद्ध, जैनेंद्र भारती, अशोक रविदास, समता सैनिक दल के चंदन सिंह गौतम, लेख वर्धन बौद्ध, बाल गोविंद मंडल, राम प्रसाद, शांति ने सभा को संबोधित किया और कहा कि लोगों की घिनौनी जातिवादी मनुवादी सोच से हम सभी इस दु:खद घटना से आहत है।
हम सभी इसकी निंदा करते हैं और दोषी शिक्षक को फांसी की सजा और इंद्र कुमार मेघवाल के परिवार को सरकार द्वारा सहायता राशि, सरकारी नौकरी और शिक्षा प्रदान करने की मांग करते हैं, ताकि समाज में फैली बुराई को दूर किया जा सके।
कहा गया कि उस परिवार को उचित न्याय मिल सके। कार्यक्रम में दूर-दूर से आए हुए सभी समाजिक संगठन के गणमान्य जनों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रुप से राजू बौद्ध, राजू रविदास, कालेश्वर, दीपक, मोहन, राम विलास, राजन, अजय, कन्हाई, अमर, शिव शंकर, विजय, कुंवर, सदन, महेश, विश्वम्भर, नूरेन आदि सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।
201 total views, 1 views today