दिवंगत प्रशिक्षु के परिवार को हरसंभव मदद को तत्पर-सीसीएल
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। जेएसएसपीएस के प्रशिक्षुओं ने 20 फरवरी को अपने दिवंगत साथी खिलाड़ी अंजलि उरांव की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में उपस्थित खिलाड़ियों ने दिवंगत अंजलि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उपस्थित अंजली के परिजनों ने भी पुष्प अर्पित कर भावभीनी विदाई दी। सीसीएल प्रबंधन द्वारा कहा गया कि सीसीएल इस दु:ख के घड़ी में पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद के लिए तत्पर है।सीसीएल प्रबंधन ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शोक जताया।
सीसीएल के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सीसीएल प्रबंधन ने जेएसएसपीएस प्रबंधन के वर्तमान कार्यप्रणाली के अध्ययन के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति जेएसएसपीएस के और बेहतर संचालन के लिए सुझाव के साथ एक सप्ताह के भीतर अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
इसके अतिरिक्त पांच सदस्यीय चिकित्सकों की एक कमेटी तैयार की गई है जो 21 फरवरी से 25 फरवरी तक जेएसएसपीएस कैडेट्स के स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच करेगी।
दूसरी ओर प्रशिक्षु दिवंगत खिलाड़ी अंजलि के आकस्मिक निधन की घटना की सूचना मिलने के बाद से ही सीसीएल के महाप्रबंधक समेत उच्च प्रबंधन के अधिकारीगण वहाँ मौजूद थे। सीसीएल और राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं से संवाद कर उन्हें जेएसएसपीएस परिसर लाया। जहां देर रात तक छात्रों से बातचीत कर छात्रावास भेजा गया।
बताया जाता है कि इस पूरे प्रकरण में राज्य सरकार की भूमिका सकारात्मक रही है। प्रबंधन द्वारा एक वरीय अधिकारी और दो वार्डन के साथ शव को अंतिम संस्कार के लिए लोहरदगा भेजा गया था।
ज्ञातव्य हो कि बीते 18 फरवरी की देर रात अंजलि उरांव की तबीयत खराब हो गई थी। अस्पताल लाने के क्रम में ही अंजलि की मौत हो गई थी।
खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के ध्येय से स्थापित झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) हमेशा से ही प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित है। इस पहल द्वारा राज्य के नवोदित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खेल परिदृश्य में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
जेएसएसपीएस द्वारा राज्य के 400 से अधिक खिलाड़ियों को नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीसीएल और राज्य सरकार के इस संयुक्त पहल से कई खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में सैकड़ों पदक जीतकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अपना नाम दर्ज किया है।
197 total views, 1 views today