सरल,सादगी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे बांके बाबू-पूर्व विधायक
प्रहरी संवाददाता/सीवान(बिहार)। सिवान जिले के जीरादेई प्रखंड (Jeeradei block) के हद में जामापुर निवासी स्वर्गीय बांके बिहारी सिंह (Banke Bihari Singh) के चित्र पर 13 फरवरी को पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। मौके पर पूर्व विधायक डॉ टी एन सिंह ने कहा कि बांके बिहारी बाबू देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के काफी प्रिय व करीबी थे। वे राष्ट्रपति भवन में उनके सानिध्य में भी रहे थे।
उन्होंने कहा कि बांके बाबू का जीवन सरल,सादगीपूर्ण व्यक्तित्व प्रेरणा का स्रोत है। लखनऊ उत्तर प्रदेश के जिला पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि बाबा जी के जीवन से मेहनत व ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का सीख मिला तथा जीवन में उत्कृष्ट कार्य करने का प्रेरणा मिला ।
प्रो टी पी सिंह ने कहा कि बांके बाबू सादगी के प्रतिमूर्त थे। वे राजेन्द्र बाबू के परम अनुयायी और अंग्रेजी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान थे। इस मौके पर जदयू नेता दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत पाठक, मंटू शाही, डॉ ओम प्रकाश सिंह, चनउर केंद्रीय विद्यालय के निदेशक विलास गिरी, प्रतीक कॉलेज के निदेशक मुकेश कुमार, प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, अनिल सिंह, संजय सिंह, प्रो नरोत्तम मिश्र, अवधेश सिंह, आचार्य विजेंद्र पाठक, सुनील सिंह, रामेश्वर सिंह, राजेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व बीडीसी राजेश सिंह, हरिकांत सिंह, विकास सिंह, डॉ सुजित सिंह आदि गणमान्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
344 total views, 3 views today