डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। “एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे” के नारे के साथ अखंड भारत की ज्योत जगाने वाले राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के पर्याय महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ• श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Doctor shayama prasad mukharji) की पुण्यतिथि के पूर्व दिवस पर 22 जून को भारतीय जनता पार्टी समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय समस्तीपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष कुशवाहा द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष राकेश राज ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में धैर्य के साथ बिना अपना साहस खोए अपनी विचारधारा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा हमें डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी से मिलती है। डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विधायक ने यह भी कहा कि इस अवसर पर हम सबको संकल्प लेते हुए डॉक्टर मुखर्जी के बताए हुए रास्तों पर चलने का प्रण लेना चाहिए। यही हम सब के द्वारा उनको दी गई सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में छात्र जीवन से ही संगठन से जुड़े विद्यार्थी परिषद के जिला महामंत्री के साथ-साथ विभिन्न पदों का निर्वहन करते हुए वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशिकांत आनंद ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भारत विभाजन के समय उनके द्वारा उठाएं मांगों की वजह से पंजाब और आधा बंगाल को विखंडित होने से बचाने एवं उसके बाद जनसंघ की स्थापना एवं उनके द्वारा किए गए अखंड भारत बनाए जाने के प्रयासों पर प्रकाश डाला।

भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी ने पूरे देश की अखंडता एवं संप्रभुता को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया था। उन्हीं को याद करते हुए एवं उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करते हुए उनकी याद में हम हर वर्ष इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं। अपने संबोधन में कुशवाहा ने कहा कि उनकी प्रेरणा और सोच को आधार मनाकर भाजपा पूरे देश में काम कर रही है। आज समय आ गया है जब मुखर्जी के सपने को साकार किया जाया। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार करने के लिए लगे हुए हैं। उनकी इच्‍छा थी कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग है, इस कारण वहां के लिए विशेष नियम, संविधान और झंडा नहीं होने चाहिए। संपूर्ण भारत में एक नियम, एक संविधान और एक झंडा हो। इसके लिए डॉ श्‍याम प्रसाद मुखर्जी संघर्ष करते रहे। उनके इस सपने को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्‍मीर से धारा 370 हटा दिया। इस निर्णय का स्‍वागत पूरे देश में किया गया। आज भारत अखंड होने के कगार पर है।

इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार, राजीव कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष राम याद शांडिल्य, प्रवक्ता कौशल पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह ,भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष बीरेन्द्र यादव, ललन पाठक, ललन सिंह, शिव शंकर चौधरी, प्रदीप शिवे, विजय चौधरी, वैभव रंजन, नीरज सिंह, जगदेव राम, गुंजन मिश्रा, कार्यालय प्रभारी राजू पटेल दीपक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी समस्तीपुर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी।

 392 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *