प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल में 9 फरवरी को नेताजी समाज कल्याण संघ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता तापेश्वर ठाकुर ने की। श्रद्धांजलि सभा में स्वर कोकिला दिवंगत लता मंगेसकर, प्रवीण कुमार सोबित तथा झारखंड (Jharkhand) नागपुरी फिल्मों के सुपर स्टार (Super Star) कलाकार बन्टी सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सन्नी सलोना, राहुल कुमार, मिथुन महतो, आशिष शर्मा, हरपाल सिंह, सोनू कुमार, देवानन्द, सुरेश भारती, मो.शरीफ, लखन करमाली, तुफान करमाली आदि उपस्थित थे।
459 total views, 1 views today