एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आर्य समाज के प्रखर प्रचारक, समर्थक, समाज सुधारक स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान दिवस पर बीते 23 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहां उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य सहित उपस्थित तमाम शिक्षको, शिक्षिका तथा शिक्षकेत्तर कर्मी ने स्वामी श्रद्धानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में स्वामी श्रद्धा नंद के जीवन के अमर पलों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक पंकज कुमार, अरविंद कुमार झा, एन एल मिश्रा ने स्वामी श्रद्धानंद के व्यक्तित्व, कृतित्व के बारे में विषद जानकारी दिया तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महापुरुषों को जिनके जीवन समाज के उत्थान के लिए समर्पित थे के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज व् महापुरुष हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। अतः इन्हें हमें अपने अंतर मन से स्वीकार करते हुए उनके मार्गदर्शन में बताए गए नियम, आचरण एवं व्यवहार का पालन करना चाहिए। यहाँ विद्यालय परिसर में हवन का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पंकज कुमार, मनोजेश्वर कुमार, आकांक्षा राय, उर्वशी राय, चिंटू कुमार सिंह, लाल बाबू यादव, जाकिर अंसारी, सुमन कुमार पांडेय, एन एल मिश्रा, दीपक कुमार श्रीवास्तव, शुभम कुमार, संजना पांडेय, आराधना सिंह, रंजीता पांडेय, रंजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह, राहुल कुमार सिंह, विमलेश कुमार, आदि।
अमरनाथ यादव, बबलू दसौंधी, आलोक कुमार सिंह, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी, ज्योति कुमारी, रितेश कुमार, जयपाल साव, वी पी हिमांशु, ओसिन, मंतोष कुमार, राजेश शर्मा आदि शिक्षक व् कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
170 total views, 1 views today