गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह सीतामढ़ी जिला के लोक अभियोजक अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह के आकस्मिक निधन पर 25 फरवरी को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित व्यवहार न्यायालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह सीतामढ़ी जिला के लोक अभियोजक अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह के आकस्मिक निधन पर उनको श्रधांजलि अर्पित करने के लिये व्यवहार न्यायालय हाजीपुर के कारगिल परिसर में अधिवक्ताओं की एक शोकसभा आयोजित हुई। शोक सभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता सह जिला विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष रामनाथ शर्मा तथा संचालन युवा अधिवक्ता संजीव कुमार ने की।
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं ने सर्वप्रथम दिवंगत अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा गया कि दिवंगत सिंह ना सिर्फ स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बल्कि सीतामढ़ी जिले के लोकप्रिय लोक अभियोजक के रूप में गत 15 वर्षों से काम करते हुए सामाजिक क्षेत्रों में भी उनकी गाढ़ी रुचि रही है।
कहा गया कि स्व. अरुण बाबू सन 1977 से जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीब रहे हैं। उनके निधन से विधि, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र को हानि हुई है।
शोक सभा को संबोधित करते हुए वरीय अधिवक्ता सह कांग्रेस विधिज्ञ सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश रंजन ने कहा कि विधि के मर्मज्ञ के रूप में तिरहुत प्रमंडल को सुशोभित करने वाले अरुण कुमार सिंह अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ-साथ ज्यूडिशियरी के पदाधिकारियों के बीच भी काफी प्रतिष्ठित थे।
इस अवसर पर अधिवक्ता श्याम नाथ सुमन, कुणाल कुमार, मृदुल कुमार, उमाकांत पांडेय, अंजना कुमारी, सरोज कुमार सिंह, संजय राय, कुमारी आशिकी, मुकेश कुमार सिंह, रंजन कुमार, प्रगति कुमार आदि उपस्थित रहे एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
223 total views, 1 views today