गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। अपनी शौर्य और वीरता से गलवान घाटी में चीनी सेना से लोहा लेते हुए अपनी शहादत देनेवाले वैशाली जिला (Vaishali district) के सपूत जयकिशोर सिंह की याद में 15 जून को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इसे लेकर तैयारी पूर्ण कर लिया गया है।
वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ के सचिव व् पूर्व वायु सैनिक सुमन कुमार ने 14 जून को जानकारी देते हुए कहा कि 15 जून को वैशाली जिला मुख्यालय से सटे रामचन्द्र नगर दिघी पूर्वी स्थित संघ कार्यालय पर प्रातः 10 बजे गलवान घाटी में चीन के सेना के साथ हुए झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू समेत 20 सैनिक जिसमें वैशाली जिला के सपूत जय किशोर सिंह भी शामिल थे को याद करने के लिए उनके द्वितीय शहादत दिवस पर पूर्व सैनिक संघ के तरफ से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस श्रद्धांजलि सभा में वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ के सक्रिय सदस्य स्वर्गीय रामबाबू सिंह जिनकी पिछले दिनों जमीन विवाद में अपराधियों ने हत्या कर दी है उनको भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
230 total views, 1 views today