मोरबी पुल हादसा में मृतको की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा

गुजरात माॅडल विकास का नहीं विनाश का प्रतीक-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मारे गए लोगों की स्मृति में 5 नवंबर को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के गांधी चौक के पास भाकपा-माले प्रखंड कमिटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

यहां कैंडल जलाकर माले कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने एक मिनट का मौन रखकर सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर दरभंगा के भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता काॅ लक्ष्मी पासवान और चर्चित प्रेस फोटोग्राफर एपी दुबे को भी श्रद्धांजलि दी गई।

श्रद्धांजलि सभा को माले प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मो. एजाज, मो. कयूम, शंकर सिंह, बासुदेव राय समेत मुकेश महेता, मो. तैयब, रकटू महतो, उपेंद्र शर्मा, रवि कुमार, विपीन कुमार, डॉ रवि ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया, जबकि सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया।

मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोरबी पुल हादसा भाजपा के तथाकथित विकास माॅडल की पोल खोलता है। उन्होंने कहा कि गुजरात का बहु प्रचारित माॅडल विकास का नहीं, बल्कि विनाश व जनसंहार का माॅडल है। आम लोगों की जिंदगी को भाजपाई खेल समझते हैं।

उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जानना चाहता है कि एक घड़ी बनाने वाली कंपनी को आखिर क्यों पुल को मरम्मत करने का ठेका दिया गया? गुजरात सरकार ने लगभग 200 लोगों को जानबूझकर मौत के मुंह में ढकेलने का काम किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उस वक्त गुजरात में ही थे, लेकिन वे रैली को संबोधित करते रहे। एक दिन बाद घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन अस्पतालों की हकीकत आज सबके सामने है। यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। ऐसी संवेदनहीन व भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को देश अब एक पल भी बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है।

आने वाले गुजरात चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपाइयों की सरकार को सबक सिखाया जाएगा। सिंह ने कहा कि हमारी मांग है सभी घायलों के उचित इलाज का प्रबंध सरकार द्वारा किया जाना चाहिए। भ्रष्टाचार में लिप्त व अव्वल दर्जे की लापरवाही बरतने वाले इस घटना के जिम्मेवार अधिकारियों और ओरेवा कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

 161 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *