एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के बांध पंचायत केंदूवाटोला में 11 अप्रैल की संध्या श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित ग्रामवासियों ने दिवंगत शिक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के अनुसार बांध पंचायत के केंदूवाटोला महावीर मंदिर के समीप स्थानीय रहिवासी मनीलाल सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। यहां उपस्थित तमाम गणमान्य जनों ने दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा मोमबत्ती जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मौके पर समाजसेवी मनीलाल सिंह ने कहा कि दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की सबसे बड़ी सोंच झारखण्डवासियों को शिक्षित करना था। वे हमेशा यहां के आम अवाम के हितों के बारे में सोंचते रहते थे। कहीं भी कोई घटना दुर्घटना की सूचना के बाद वे बीना देरी किये दौरे चले आते थे। अब ऐसा रहनुमा मिलना मुश्किल है।
श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर बांध पंचायत के पंचायत समिति सदस्य चन्द्रदेव यादव, बिरजू रजवार, तुलसी, मिथलेश, भुनेश्वर रजवार, अशोक रजवार, गणेश रजवार, हेमलाल रजवार, नागेश्वर रजवार, कुलेश्वर रजवार, धोचा सिंह आदि उपस्थित थे।
201 total views, 1 views today