प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के इंटक के कद्दावर नेता दिवंगत महेंद्र कुमार विश्वकर्मा के निधन पर 22 मई को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार सीटू से संबद्ध एनसीओईए ढोरी क्षेत्रिय सचिव कॉमरेड गोवर्धन रविदास ने इंटक ने दिग्गज नेता महेन्द्र विश्वकर्मा के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मजदूरों ने एक मजबूत आवाज खो दिया है। उन्होंने कहा कि दिवंगत विश्वकर्मा मजदूर भाईयों के हर आन्दोलनों में सक्रिय रहे हैं। साथ हीं हर सुख दुःख में साथ खड़े रहते थे। वे एक मिलनसार एवं मृदुभाषी नेता थे।
रविदास ने कहा कि हमारी यूनियन एनसीओईए ढोरी क्षेत्र की ओर से उस महान मजदूर मसिहा को शत् शत् नमन और श्रद्धांजलि है। श्रद्धांजलि सभा में एनसीओईए कॉमरेड कुंज बिहारी प्रसाद, चन्द्रशेखर महतो, करमचन्द बाउरी विकास, मनसुख कालिंदी, सुरज, कैलाश महतो, नकुल रविदास, प्रदीप महतो, फुलचंद रविदास आदि शामिल थे।
44 total views, 44 views today