प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में धर्मपुर रहिवासी भाकपा माले के पूर्व जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड अंजार अहमद की असामयिक निधन पर भाकपा-माले द्वारा 5 फरवरी को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि के बाद उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
मौके पर कॉ की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव कॉ उमेश कुमार तथा संचालन जिला स्थायी समिति सदस्य कॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य कॉ अनील चौधरी, कॉ जयंत कुमार, कॉ सुनील कुमार, कॉ लोकेश राज, कॉ रौशन कुमार समेत सुरेंद्र सिंह, सोने लाल पासवान, टिंकू यादव, कुंदन यादव, आरवाईए के मुकेश कुमार गुप्ता, तनंज्य प्रकाश, आइसा राज्य अध्यक्ष कॉ प्रिती कुमारी, दीपक यदुवंशी, राजू झा, जीतेंद्र सहनी, नीतीश राणा, विशाल कुमार, गौतम कुमार, मो. फ़ैज़ आदि ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कॉ अहमद के कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा-माले जिला सचिव कॉ उमेश कुमार ने कहा कि आज जब नीतीश सरकार वेंटीलेटर पर पड़ी है। सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। पुलिस- अधिकारी मनमानीपन पर उतर आये हैं। आमजनों का जनाधिकार का हनन किया जा रहा है। केंद्र की फासीवादी नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र एवं संविधान पर हमला कर रही है।
चोर दरवाजे से मनुस्मृति को संविधान बनाने की साज़िश कर रही है। सरकार द्वय के खिलाफ जनवादी आंदोलन चल रहा है। ऐसी स्थिति में कॉ अहमद का हमारे बीच से जाना हमारे लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि कॉ अहमद के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
32 total views, 1 views today