आतंकी हमले के विरोध में करगली बाजार में श्रद्धांजलि सभा और विरोध प्रदर्शन

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में 28 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में करगली बाजार स्थित केंद्रीय अखड़ा में नप के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा और विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया।

आयोजित श्रद्धांजलि सभा और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहिवासियों ने हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि, अनंतनाग जिला के हद में पहलगाम के बैसारन में बीते 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पर्यटन स्थल पर गोलीबारी कर 26 निर्दोष पर्यटको को मौत के घाट उतार दिया था। इस हमले में दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 पर्यटको की मौत हो गई थी। कई अन्य पर्यटक घायल भी हुए थे।

फुसरो के पूर्व नप उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, राकेश सिंह, योगेश तिवारी, मनोज सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की। साथ हीं कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है। इस अवसर पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने शांति और एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर अचिंता मित्रा, दीपक गुप्ता, सोनू सिंह, संजू बाबा, उज्जवल मुखर्जी, गोनी दा, लक्ष्मण साव, अजय साव, छोटेलाल गुप्ता, विजय कुमार, अमन बरनवाल, राधे कुमार, अश्विन कुमार, विनोद सिंह, प्रकाश गुप्ता, मनोहर प्रसाद, प्रमोद अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, पिंकी गोयल, चंदन तिवारी, जितेंद्र साव, विजय साव, श्याम अग्रवाल, अमित तिवारी, मुकेश सिंह, मनी शंकर अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 34 total views,  6 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *