सड़क दुर्घटना में दिवंगत धनेश्वर महतो तथा पंचदेव प्रसाद यादव को दी गयी श्रद्धांजलि
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में 27 अक्टूबर को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित जनों ने बीते माह बालिडीह में हुई सड़क दुर्घटना में गायत्री परिवार के दो समर्पित साथियों क्रमशः धनेश्वर महतो तथा पंचदेव प्रसाद यादव के निधन को लेकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि समारोह में गोमियां विधायक, पूर्व विधायक, आजसू के केंद्रीय सचिव के अलावा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री की पोती, गायत्री परिवार के जोन प्रतिनिधि, प्रांतीय समन्वयक, जिला समन्वयक सहित हजारों की संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
समारोह की शुरुआत दिवंगत आत्मा की याद में प्रार्थना के साथ की गई। इस अवसर पर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि वे स्वयं को सौभाग्यशाली समझते हैं कि उन्हें गायत्री परिवार के दो महान धर्मवीरो धनेश्वर महतो एवं पंचदेव प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला है।उन्होंने कहा कि उनकी हार्दिक इच्छा है कि गायत्री परिवार खुब फले फूले और क्षेत्र में सांस्कृतिक माहौल तैयार करे।
उन्होंने कहा कि कई दशकों से गायत्री परिवार बोकारो जिला के गोमियां क्षेत्र के खासकर सुदूरवर्ती इलाकों में आमजनों में देशभक्ति के साथ-साथ परंपरा और संस्कृति को बनाए रखने का प्रयास कर रही है। इसके लिए गायत्री परिवार के तमाम पदाधिकारी बधाई के पात्र है।
पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि हमारे गायत्री परिवार कथारा के दोनों दिवंगत के परिजनों तथा उनके बच्चों को किसी प्रकार की समस्या आने पर वे सहर्ष समस्या समाधान करने का कार्य करेंगे। समारोह का संचालन शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि सचिदानंद सिंह ने किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में गायत्री समाज के बोकारो उप जोन समन्वयक लखनलाल प्रजापति ने कहा कि जब बीते माह उन्हें अपने दिवंगत धनेश्वर महतो एवं पंचदेव प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिली तो वे जब अस्पताल गये तो उन्हें दोनों के द्वारा किए गए कार्यों की याद आ रही थी।
वहीं उन्होंने कहते हुए सुना कि कुछ टेंपू चालक साथी कहते देखे गए कि उनका बिरादरी तर गया। जिसको देखने कितने बड़े महानुभाव पहुंचे हैं। प्रजापति ने कहा कि पंचदेव प्रसाद यादव गायत्री परिवार के प्रति समर्पित तो थे ही, इसके साथ-साथ अपना परिवार का भरण पोषण के लिए टैंपू चलाते थे।
श्रद्धांजलि समारोह को रांची जोन के उप समन्वयक दयाशंकर पंडित, प्रांतीय समन्वयक ललिता राणा, टाटानगर के जिला समन्वयक डालिया भट्टाचार्य, बोकारो के संगठन संरक्षक बैजनाथ सिंह, गिरिडीह के मुख्य प्रांतीय प्रतिनिधि कामेश्वर सिंह, धनबाद के मुख्य ट्रस्टी विभूति शरण सिंह, युग पत्रिका के प्रांतीय प्रतिनिधि सुरेश यादव, बालिडीह के ट्रस्टी पंचम महतो ने दिवंगत आत्मा के परिवार का सम्मान एवं संभावना दीप दान के साथ की तथा कहा कि दिवंगत की मशाल को वे बुझने नहीं देंगे। वही शांतिकुंज प्रतिनिधि रांची जोन के समन्वयक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।
यहां श्रद्धांजलि समारोह के अंत में दिवंगत धनेश्वर महतो एवं पंचदेव प्रसाद यादव के चित्र पर हजारों उपस्थित जनों द्वारा पुष्प अर्पित कर नमन किया किया साथ ही शांति पाठ तथा सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा सहित तमाम जनों ने भाग लिया।
यहां गायत्री परिवार भजन मंडली द्वारा कर्ण प्रिय भजन प्रस्तुत किया गया। समारोह को सफल बनाने में बीपी अग्रवाल, अजीत कुमार गुप्ता, सीताराम चौहान, हनुमान दयाल सिंह, चंद्र भूषण प्रसाद, रघुनंदन बरनवाल, संतोष विश्वकर्मा, जय प्रकाश विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, दिलीप जायसवाल गिरिवर महतो मुकेश मिश्रा, बुधन प्रसाद वर्मा, वासुदेव कुमार शर्मा, गणेश साहू, रेड क्रॉस बोकारो के डॉक्टर यू मोहंती, डॉक्टर बी कुमार प्रेम प्रकाश शशि देवी, रीना सिंहा, पुष्पा सिंह, बीणा देवी, पुष्पा देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
यहां आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन गायत्री परिवार कथारा के हनुमान दयाल सिंह तथा शहीद द्वय के व्यक्तित्व एवं क्रितृत्व पर गायत्री ज्ञान मंदिर के संस्थापक सह उप जोन समन्वयक देवघर बुधन प्रसाद वर्मा द्वारा प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह उर्फ श्रीबाबू की पोती डेजी कुमारी तथा उनके पति बीएसएल बोकारो के उप महाप्रबंधक कौशल किशोर, रविंद्र कुमार पांडेय, अनुपमा सिंह, ज्ञानेश्वर यादव, नर्मदेश्वर सिन्हा, केदार यादव, मोहन यादव, परमेश्वर महतो बोडिया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, दक्षिणी पंचायत के मुखिया तरूलता देवी, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, समाजसेवी खीरु यादव, वार्ड सदस्य आशीष कुमार, टेंपू चालक संघ के चंदन सिंह, नवीन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
245 total views, 1 views today