प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के पुजारी के निधन पर मंदिर परिसर में 14 जून को श्रद्धांजलि समारोह तथा भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा व् श्रद्धांजलि समारोह में बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के गणमान्य सहित स्थानीय रहिवासी शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के 74 वर्षीय पुजारी ओमप्रकाश गुप्ता के निधन पर मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि समारोह सह भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पूर्व महिला पुरोहितों द्वारा गायत्री मंत्रोचारण के साथ जप एवं यज्ञ हवन किया गया। भंडारा में एक सौ से अधिक गणमान्य रहिवासियों ने हिस्सा लिया।
श्रद्धांजलि समारोह में आयोजित हवन कार्यक्रम में पुरोहित पुष्पा सिंह, शीला देवी, पूनम देवी, एनपी सिन्हा आदि ने अहम भूमिका निभाई। मौके पर कार्यक्रम में गायत्री परिवार के चंद्रभूषण प्रसाद, पंचदेव प्रसाद, जेपी विश्वकर्मा, शंभू वर्णवाल, काशीनाथ राम, झरीलाल वर्णवाल, जितेन्द्र चौहान, रामविलास चौहान, हरि प्रसाद, लालबाबू सिंह, अजीत गुप्ता, काशीनाथ राम, छोटन राम, सीताराम चौहान, पूनम देवी, देवी सिंह, सरिता देवी, रीना सिंहा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि, गायत्री ज्ञान मंदिर के पुजारी स्वर्गीय गुप्ता का निधन बीते 3 जून को मंदिर परिसर में अचानक गिर जाने से हो गया था। जिसका अंतिम दाह संस्कार गायत्री परिवार द्वारा उसी दिन कथारा-गोमियां मुख्य मार्ग पर स्थित छिलका पुल बोकारो-कोनार नदी तट पर कर दिया गया था।
300 total views, 1 views today