जो पार्टी आदिवासी प्रत्याशी देगा उसे जीत दिलाने का करेगे काम-फुलचंद
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के बाजारटांड स्थित बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम 26 जून को क्षेत्र के आदिवासी युवकों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में डूमरी विधान सभा क्षेत्र के आदिवासी युवकों ने भाग लिया।
सांसद प्रतिनिधि फूलचंद किस्कू की अध्यक्ष्ता में संपन्न बैठक में डुमरी विधान सभा क्षेत्र मे होने वाले उपचुनाव मे आदिवासी युवा को प्रत्याशी बनाने की मांग की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जो दल आदिवासी युवा को डुमरी का प्रतिनिधित्व करने का मौका देगा युवा वर्ग उस प्रत्याशी को तन मन धन लगाकर जीत दिलाने का काम करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि फूलचंद किस्कू ने कहा कि डूमरी विधान सभा क्षेत्र मे आदिवासी समुदाय बहुसंख्यक है। वाबजूद इसके किसी राष्ट्रीय व् क्षेत्रीय दल ने आज तक किसी आदिवासी नेता को प्रतिनिधित्व करने का मौका नही दिया है। आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक बनाकर रखा गया।
किस्कू ने कहा कि लगातार चार बार क्षेत्र के विधायक चुने गए जगरनाथ महतो को जीत दिलाने मे आदिवासी समाज ने अहम भुमिका निभाई। इसके बाद भी आदिवासी समाज कल्याण के लिए विधायक ने कोई कार्य नही किया। जिससे यहां के आदिवासी युवा एवं महिला बेरोजगार जीवन यापन कर रहें है।
उन्होने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव मे भारी मतों से बहुमत के साथ हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठया गया। उन्होने भी आदिवासी समाज को ठगने का काम किया। आदिवासियों के हित मे कोई योजना लागू नही की गयी। आज आदिवासी समाज स्वयं को ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि अब समाज के युवा, महिला जाग चुकी है। जो दल समाज हित मे कार्य करेगा, आदिवासियों को हक अधिकार दिलाने का काम करेगा समाज उस दल को अपना समर्थन देगी।
इससें पूर्व सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आदिवासी समुदाय का एक प्रतिनिधि मंडल शीध्र ही राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी से मिलकर डुमरी उपचुनाव मे आदिवासी युवा नेता को प्रत्याशी बनाने की मांग करेगी।
मौके पर करण किस्कू, दुखन सोरेन, हेमलाल सोरेन, बिमल मरांडी, कालीचरण किस्कू, सुनील मुर्मू, महीलाल टुडू, लालजी मुर्मू, अनिल बास्के, विरेंद्र कुमार मरांडी, मोहन सोरेन, सुखीलाल टुडू, अजय मुर्मू, चैता मरांडी, मनोज बास्के, बिहारी मरांडी, लालो मुर्मू आदि मौजूद थे।
181 total views, 1 views today