आदिवासी जागरूक व् शिक्षित बने, सरकार हर कदम आपके साथ-सीएम

लुगू बुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़़ धर्म महासम्मेलन को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के ललपनिया स्थित लुगू बुरू घांटाबाड़ी धोरोमगढ़़ में 19 नवंबर को दो दिवसीय धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया।

जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन सपरिवार शामिल हुए। मौके पर बोकारो जिला उपायुक्त (Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार, पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद, समिति अध्यक्ष बबुली सोरेन, झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर सर्वप्रथम सीएम सोरेन ने धर्म पत्नी कल्पना सोरेन के साथ लुगू बुरू घंटाबाड़ी मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ बाबा लुगू बुरू की पूजा अर्चना की और राज्यवासियों के खुशहाली एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि लुगू बुरू घंटाबाड़ी काफी महत्वपूर्ण स्थान है।

हमारे पूर्वजों ने जो किया है वह हम सबों के लिए गौरव की बात है। इस स्थल पर देश – विदेश से लोगों का जुटान हो रहा है। इस गौरव को बचा कर रखने की जिम्मेवारी हमारी और हमारे नई पीढ़ी की है।

सीएम ने आदिवासी समाज को जागरूक होने की बात कहीं। कहा कि तभी आप आंख से आंख मिला कर बात कर सकोगे, अपना हक मांग सकेंगे। उन्होंने समाज को शिक्षित बनने की भी बात कहीं। कहा कि सरकार कई तरह की शिक्षा मुहैया करा रही है। उसका लाभ उठाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार यहां के सभी वर्ग और तबके के लोगों की आकांक्षाओं और उनकी गतिविधियों को प्राथमिकता में रखकर योजना बना रही है। उसे धरातल पर लागू करने का काम किया जा रहा है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।

सीएम ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती तथा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया है।

इस कार्यक्रम के तहत 28 दिसंबर तक आपकी समस्याओं के निष्पादन तथा सरकार की योजनाओं का लाभ आपको दिलाने के लिए सरकार आपके द्वार जा रही है। सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शिविरों के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेंगे।

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस सिलसिले में इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष घोषित किया गया है। बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरी देने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

वहीं, स्वरोजगार को भी बढ़ावा देने की दिशा में सरकार ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत कई अन्य योजनाओं को शुरू किया है। इन योजनाओं का लाभ लेकर लोग अपनी जीविका के साथ साथ दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं।

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर तबके और हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं चलाई जा रही है। इस कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों के लिए पशुधन विकास योजना शुरू की गई है।

इसके तहत मुर्गी पालन, मछली पालन, सूकर पालन, बत्तख पालन, दुधारू गाय का वितरण लाभुकों के बीच किया जा रहा है। मुर्गी पालन करने वालों से उन्होंने कहा कि अंडा का उत्पादन करें, सरकार इसे खरीदेगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं की पूरी उपयोगिता के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गरीबी की वजह से खासकर आदिवासी महिलाएं हड़िया- दारु बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ने के लिए फूलो झानो आशीर्वाद योजना शुरू की गई है।

हड़िया -दारू बेचने का काम छोड़ने वाली महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम सरकार कर रही है। सीएम ने कहा कि सरकार के द्वारा सार्वभौमिक पेंशन योजना शुरू की गई है। इसके तहत आयकर दाताओं को छोड़कर 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को विभिन्न पेंशन योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

महिला समूहों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर स्तर पर सहयोग कर रही है। बैंकिंग लिंकेज अथवा अन्य माध्यमों से उन्हें पूंजी उपलब्ध कराया जा रहा है। उनके उत्पादों के प्रमोशन तथा बाजार उपलब्ध कराने के लिए पलाश ब्रांड की शुरुआत की गई है।

इसका मकसद महिला स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाओं का सशक्तिकरण करना है। उन्होंने कहा कि सोना -सोबरन धोती -साड़ी योजना के तहत लाभुकों को 10 रुपए में हर साल दो बार धोती- साड़ी उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न सरकारी विभागों में 92 लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं 189 लोगों के नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का कार्य अंतिम चरण में है। मौके पर मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से कुछ चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

इसके अलावा 5 लाभुकों को भूमि पट्टा,4 आजीविका सखी मंडलों को मिनी ट्रैक्टर, 2 मत्स्यजीवी सहयोग समिति को मोटर चलित नाव, 2 लाभुकों को गाय, 3 लाभुकों को केसीसी, 2 महिला स्वयं सहायता समूहों को पूंजी के रूप में 5.72 करोड़ रुपये, 3 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने सामाजिक सुरक्षा के लाभुकों के बीच वृद्धावस्था, विधवा, राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी/कर्मी व आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

 179 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *