मांदर नगाड़े की ताल पर संग्रह किए गये मिट्टी व चावल
ए. के. जयसवाल/पेटरवार (बोकारो)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 21 सितम्बर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में प्रतिनिधियों ने मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया। उक्त अभियान में आदिवासियों ने काफी उत्साह दिखाया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम उक्त पंचायत की मुखिया अनीता सोरेन के नेतृत्व में उनके आवासीय कार्यालय बेहरागोड़ा के स्कूल मोड़ से शुरुआत की गई। एकत्रित प्रतिनिधियों ने मुहल्ले के दर्जनों घरों में जाकर मिट्टी व चावल का संग्रह मिट्टी के कलश में किए। इस दौरान पारंपरिक वाद्य मांदर व नगाड़े की थाप पर सभी काफी उत्साह दिखा रहे थे।
इस अवसर पर टोला बारकेन्दुआ स्थित पंचायत भवन तथा समीपस्थ मुहल्ले में भी मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया गया। मुखिया अनीता सोरेन, पंचायत समिति सदस्य जीतलाल सोरेन ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के बलिदानी व वीरांगनाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। साथ ही दिल्ली में बन रहे अमृत वन के लिए पूरे देश से मिट्टी संग्रह किया जा रहा है।
मौके पर उपरोक्त के अलावा पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, रोजगार सेवक मो. शफीक आलम, उप मुखिया मोहन मांझी, शिक्षक रामचन्द्र यादव, बिनोद यादव, एएनएन प्रतिभा कुमारी, सहिया किरण देवी, गणेश सोरेन, लोविश्वर मरांडी, नारायण सोरेन, सविता देवी, आदि।
सेविकाओं में सुनीता देवी, ललिता, सुकुरमुनी, सुरजमनी, हिना, उर्मिला, अंजलि, मिथिला, मेट की करुणा देवी, श्रीमती, ग्रामीण मोतीलाल मांझी, फिरोज टुडू, बाबूराम मुर्मू आदि मुख्य रूप से भाग लिया।
241 total views, 1 views today