सगुण सोहराय पर्व में मांदर के थाप पर जमकर थिरके आदिवासी

चलकरी के राधाकृष्ण मंदिर में गुंबदकलश किया गया स्थापित

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली दक्षिणी अंतर्गत आदिवासी बहुल राजस्व गांव नावाडीह, टोला डुमरियाटांड़ में 10 जनवरी को तीन दिवसीय पर्व सगुण सोहराय पारंपरिक तौर पर मनाया गया।

इस अवसर पर उक्त पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जीतलाल सोरेन ने बताया कि बीते 8 जनवरी को प्रथम दिवस को गोंठ पूजा, दूसरे दिन 9 जनवरी को गोहाल पूजा और आज उमंग के साथ खान, पान एवं खुशियां मनाई जाती है। सोरेन मांदर पर ताल ठोकते हुए बताया कि सागुन सोहराय महोत्सव को आदिवासी क्षेत्रों में धान की फसल कटाई, मिसाई पूरी तरह समाप्त होने पर खुशियां मनाने एवं मवेशियों की सुरक्षा को लेकर परंपरा के अनुसार पूजा की जाती है।

मांदर एवं झाल की ताल पर नाचने में जीतलाल सोरेन के साथ मोहन मुर्मू, रतिराम मुर्मू, ठाकुर दास मुर्मू, सोमाय सोरेन, सूरजमुनी देवी, साधमणि देवी, दुलाली देवी आदि साथ दे रही थी। एक अन्य जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी ग्राम स्थित मंदिर प्रांगण (धर्म स्थल) में श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में 10 जनवरी एकादशी तिथि को विधि विधान के साथ गुंबद कलश स्थापित किया गया।

बताते हैं कि, उक्त मंदिर के पूजारी गोवर्धन बनर्जी के सानिध्य में मंदिर के ऊपर गुंबद में काश्य कलश स्थापित किए जाने संबंधी समस्त अनुष्ठान संपन्न किए गये। उपस्थित श्रद्धालुओं ने उमंग में नाच, थिरक रहे थे और हरिगान भजन गा रहे थे।
मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर सहित राजेंद्र ठाकुर, रामबिलास मंडल, राजेश मंडल, अशोक मंडल, नवल किशोर मंडल सहित कई माता, बहन एवं ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे।

 124 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *