एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)(Jharkhand)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से 7 अक्टूबर को झारखंड मंत्रालय में राष्ट्रीय आदिवासी इंडीजीनस धर्म समन्वय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जनगणना प्रपत्र में आदिवासियों के लिए पृथक ट्राइबल कॉलम (जिसे झारखंड में सरना कोड, धरम कोड के नाम से जानते हैं) आवंटित कराने हेतु राज्य सरकार से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया गया है।
प्रतिनिधिमंडल में अरविंद उरांव, राजकुमार कुंजाम, सर्जन हांसदा, निरंजना हेरेंज टोप्पो, अजय टोप्पो एवं संजय महली आदि शामिल थे।
544 total views, 1 views today