प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुआ बजार स्थित आदिवासी क्लब में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान महिलाएं व छोटे बच्चे पारंपरिक पोषाक में नजर आए।
पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोंगो ने भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौजूद सभी सदस्यों ने जल जंगल जमीन के लिए शाहिद हुए महानायकों को याद किया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए गुवा के पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोंगो ने कहा कि आज का दिन आदिवासी एकता के प्रतीक का दिन है। सभी को समाज से जुड़कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधों का संरक्षण करने की जरूरत है।
इस दौरान सामूहिक रूप से सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। मौके पर कपिलेश डोंगो के साथ दासो तिरिया, रवि चतार, बासु बिरुआ, द्रोपदी हेस्सा, जानो चतार, बिमला तिरिया व अन्य मौजुद थे।
214 total views, 1 views today